मंडी : जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर ने जानकारी दी कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पहले ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे 15 तारीख तक अपना ई-केवाईसी अवश्य करवा लें, अन्यथा उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन इस त्रैमास (अक्तूबर से दिसंबर) से रोक दी जाएगी।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि पात्र लाभार्थी अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
उन्होंने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे किसी भी असुविधा से बचने और अपनी पेंशन निर्बाध रूप से प्राप्त करते रहने के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।






