नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कालाअंब में दबिश, 2 दवा औद्योगिक इकाइयां सील!

इसके बाद यह मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ की जानकारी में आया था। एनसीबी की ओर से इस मामले की जांच के लिए दवा निर्माता कंपनियों में दबिश दी गई।

0

कालाअंब : जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चंडीगढ़ की टीम ने दबिश दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम साइकोट्रॉपिक दवाओं की कंसाइनमेंट की जानकारी लेने कालाअंब पहुंची थी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की एक कंपनी से साइकोट्रॉपिक दवाओं का ऑर्डर कालाअंब की 2 दवा इकाइयों को मिला था। जानकारी मिली है कि यह दोनों कंपनियां एक ही परिवार की हैं, जो साइकोट्रॉपिक दवाइयां भी बनाती हैं।

बताया जा रहा है कि जो दवाएं उत्तराखंड भेजी गई थीं, उनकी बरामदगी अवैध रूप से पंजाब में हुई थी। इसके बाद यह मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ की जानकारी में आया था। एनसीबी की ओर से इस मामले की जांच के लिए दवा निर्माता कंपनियों में दबिश दी गई।

ये भी पढ़ें:  नाहन-श्री रेणुकाजी सड़क पर भारी भूस्खलन, 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह अवरूद्ध

जानकारी के अनुसार दोनों दवा कंपनियों के सीएमडी बार-बार बुलाए जाने के बाद भी जांच में शामिल नहीं हुए। इसके बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने दोनों दवा कंपनियों को जांच पूरी हो तक इन उद्योगों को सील कर दिया है।

हैरानी इस बात की है कि इस कार्रवाई की जानकारी न तो राज्य दवा नियंत्रक को दी गई और न ही जिला ड्रग विभाग को। यहां तक कि इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को भी शामिल नहीं किया गया था। ये कार्रवाई गत शुक्रवार को की गई। लिहाजा, इस कार्रवाई की फिलहाल विभागीय पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें:  नाहन, नालागढ़, मोहाल और रोहड़ू में स्थापित होंगे नए दूध प्रसंस्करण संयंत्र, डिजीटल होगा लेनदेन