सिरमौर के जिला श्रम अधिकारी सोहन लाल ने बैडमिंटन में जीते रजत और कांस्य पदक

जिला सिरमौर की पुरुष बैडमिंटन टीम ने सभी श्रेणियों 30 प्लस, 40 प्लस और 50 प्लस में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते। जिला सिरमौर की बैडमिंटन टीम में सोहन लाल जलोटा, करण शर्मा, वसंत चौहान, कुश ठाकुर, विक्रम कंवर व सुशील राणा शामिल रहे। 

0

नाहन : 14वें राज्यस्तरीय दो दिवसीय बैडमिंटन मास्टर्स गेम्स हमीरपुर में आयोजित हुए। महिला एवं पुरुष वर्ग की राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

जिला सिरमौर की पुरुष बैडमिंटन टीम ने सभी श्रेणियों 30 प्लस, 40 प्लस और 50 प्लस में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते। जिला सिरमौर की बैडमिंटन टीम में सोहन लाल जलोटा, करण शर्मा, वसंत चौहान, कुश ठाकुर, विक्रम कंवर व सुशील राणा शामिल रहे।

जिला श्रम अधिकारी सिरमौर सोहन लाल जलोटा ने आयु 50 प्लस एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि 55 प्लस पुरुष युगल में सोहन लाल जलोटा ने रजत और एकल में भी रजत पदक जीता। वहींं, करण शर्मा ने आयु 30 प्लस एकल में रजत पदक, युगल में करण शर्मा और वसंत चौहान ने 30 प्लस में रजत पदक जीता।

ये भी पढ़ें:  प्रताप सिंह रावत का सिरमौर भाजपा में कद बढ़ा, संगठन में जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी

कुश ठाकुर 40 प्लस एकल में रजत पदक, कुश ठाकुर और वसंत चौहान में 40 प्लस युगल में कांस्य पदक जीता। कुश ठाकुर और विक्रम कंवर ने 35 प्लस युगल में रजत पदक, विक्रम कंवर और सुशील राणा 40 प्लस युगल में रजत पदक जीता। इसके साथ साथ सुशील राणा ने आयु 45 प्लस और 50 प्लस एकल कांस्य पदक जीता।

उधर, जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी योगी ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में आयोजित होने वाले सभी खेलों में जिला सिरमौर के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  बिहार से हिमाचल पहुंची गांजे की बड़ी खेप जब्त, तस्कर के साथ खरीदार भी गिरफ्तार