सिरमौर में नशीले कैप्सूल, स्मैक और अफीम के साथ 3 गिरफ्तार

संबंधित पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों ही मामलों की आगामी जांच में जुटी है।

0

नाहन : सिरमौर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए नशीले कैप्सूल, स्मैक और अफीम सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस थाना पुरुवाला के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाका लगाकर पांवटा साहिब से पुरुवाला की तरफ आ रहे एक मोटर साइकिल को जांच के लिए रोका।

पूछे जाने पर चालक ने अपना नाम प्रताप सिंह पुत्र रंगी लाल निवासी गांव सिंघपुरा, डाकघर भगानी, तहसील पांवटा साहिब बताया। तलाशी लेने पर मोटर साइकिल के दाहिनी तरफ टूल बॉक्स के अंदर से प्रतिबंधित 66 नशीले कैप्सूल बरामद किए। लिहाजा, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:  HPSEBL इम्प्लाइज यूनियन गिरि यूनिट का पुनर्गठन, रामलाल बने नए प्रधान

इसी तरह दूसरे मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम ने 18 ग्राम स्मैक के साथ सुल्तान पुत्र याहिया खान निवासी गांव रामपुर भारापुर, डाकघर धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस मामले में भी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद आरोपी को माजरा के पुरुवाला में दबोचा गया। पुलिस थाना माजरा में केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक अन्य मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने अफीम सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी कि उमर पुत्र मोहम्मद अच्छर निवासी गांव व डाकघर बातामंडी, तहसील पांवटा साहिब बातामंडी पुल से घुतनपुर की ओर जाने वाली सड़क पर बारिश होने के कारण एक मकान के छज्जे के नीचे खड़ा है, जिसने अपने पास अफीम रखी हुई है और आने जाने वाले लोगों को अफीम बेचने की फिराक में है।

ये भी पढ़ें:  शिक्षा मंत्री ने सराहां और नारग को दी 1.51 करोड़ की सौगात, बोले...

इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उक्त व्यक्ति को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उमर के कब्जे से 74 ग्राम अफीम बरामद की गई।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि संबंधित पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों ही मामलों की आगामी जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:  राजगढ़ में RTO का छापा, वसूला 1.17 लाख का जुर्माना; चेकिंग में सामने आया निजी बसों में बिना टिकट यात्रा कराने का बड़ा खेल