नाहन : उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार में भूस्खलन के बीच एक सुरक्षा दीवार के ढहने से 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत ये रही कि सुबह जिस समय ये घटना हुई, उस दौरान कोई व्यक्ति सड़क पर नहीं था।
गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने से वाहन मालिकों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, जलशक्ति विभाग के रेस्ट हाउस के बरामदे का हिस्सा भी भूस्खलन के साथ सड़क पर आ गिरा। इससे विभाग को भी नुकसान हुआ है।
यह घटना हरिपुरधार बाजार के ठीक ऊपर स्थित जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस के पास हुई। यहां से भारी मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए, जिससे यहां पार्क वाहन चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय जब लोग अपने घरों में थे, अचानक एक जोरदार आवाज के साथ भूस्खलन हुआ। दीवार के मलबे के साथ मिट्टी और पत्थर भी नीचे सड़क पर आ गिरे।
इससे सड़क किनारे पार्क की गई गाड़ियों की छतें, बोनट और शीशे बुरी तरह टूट गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे।
हरिपुरधार से मंदिर और कुपवी जाने वाली मुख्य सड़क पर फैले मलबे को हटाकर यातायात को बहाल कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में आवाजाही फिर से शुरू हो सकी है।