नौहराधार के इन 8 विद्यार्थियों ने राज्यस्तरीय खेलों में किया बेहतर प्रदर्शन

शारीरिक शिक्षा की प्रवक्ता मधु पुंडीर ने बताया कि 11वीं कक्षा के अक्षित ने वॉलीबॉल, 12वीं कक्षा की रिद्धिमा ने कुश्ती और शॉटपुट, सुहानी ने ऊंची कूद, सपना ने कुराश, लविश ने योगा, अदिति ने कुश्ती, समीक्षा और अनिरुद्ध ने जूडो खेल में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया। 

0

नौहराधार : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार के 8 छात्र-छात्राओं ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शारीरिक शिक्षा की प्रवक्ता मधु पुंडीर ने बताया कि 11वीं कक्षा के अक्षित ने वॉलीबॉल, 12वीं कक्षा की रिद्धिमा ने कुश्ती और शॉटपुट, सुहानी ने ऊंची कूद, सपना ने कुराश, लविश ने योगा, अदिति ने कुश्ती, समीक्षा और अनिरुद्ध ने जूडो खेल में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया।

इससे पूर्व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नौहरा खंड ने वॉलीबॉल की प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी हासिल की थी। वहीं, नौहराधार विद्यालय ने अंडर-19 वर्ग की छात्राओं की प्रतियोगिता में जूडो में पहला और अंडर-14 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्टेट खेले सभी खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान और समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़ें:  विधायक सोलंकी ने तालों सड़क की जर्जर हालत का लिया संज्ञान, विभाग ने तुरंत भेजीं मशीनें, शुरू हुआ काम

विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पूनम चौहान और विद्यालय के संरक्षक जोगेंद्र चौहान ने खेलों में इस उपलब्धि के लिए प्रवक्ता मधु पुंडीर और शारीरिक शिक्षक शशिपाल चौहान की सराहना की और भविष्य में विद्यार्थियों के राष्ट्रीय प्रतियोगियों में भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।