ददाहू में जलाल नदी किनारे जान जोखिम में डाल स्टंट कर रहा था ये बाइकर, पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने तिरमली, ददाहू निवासी राजेंद्र के बयान पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ लापरवाही व खतरनाक तरीके से मोटरसाइकल चलाने का केस दर्ज किया।

0

श्री रेणुकाजी : जिला सिरमौर में तेज रफ्तारी और खतरनाक स्टंट के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस थाना श्री रेणुकाजी में ददाहू के समीप जलाल नदी के किनारे अपनी जान और आम जनता की सुरक्षा को खतरे में डालकर मोटरसाइकिल पर स्टंटबाजी कर रहे एक युवक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार कोलर गांव का तपेंद्र सिंह नामक युवक अपनी मोटरसाइकिल को जलाल नदी के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए खतरनाक स्टंट कर रहा था।

पुलिस ने तिरमली, ददाहू निवासी राजेंद्र के बयान पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ लापरवाही व खतरनाक तरीके से मोटरसाइकल चलाने का केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ें:  पलकों पर बिठाईं नेशनल विजेता बनीं हिमाचल की बेटियां, पांवटा साहिब पहुंची टीम का जोरदार स्वागत

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए सभी वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे अपने वाहनों को सभ्य और सुरक्षित तरीके से चलाएं। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।