नाहन कॉलेज में नए विद्यार्थियों के लिए अधिष्ठापन कार्यक्रम से होगा उच्च शिक्षा के नए चरण का आगाज, शैड्यूल तय

यह कार्यक्रम 21 से 23 जुलाई 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य छात्रों को कॉलेज की शैक्षणिक संरचना, संस्थागत संस्कृति एवं सहायता जैसी सुविधाओं से परिचित कराना है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ उच्च शिक्षा के इस नए चरण की शुरुआत कर सकें।

0

नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार पीजी कालेज नाहन की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025–26 में नवप्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय “अधिष्ठापन  कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 21 से 23 जुलाई 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य छात्रों को कॉलेज की शैक्षणिक संरचना, संस्थागत संस्कृति एवं सहायता जैसी सुविधाओं से परिचित कराना है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ उच्च शिक्षा के इस नए चरण की शुरुआत कर सकें।

आईक्यूएसी समन्वयक रीना चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को चॉइस-बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS), कॉलेज के दृष्टिकोण, मिशन, उद्देश्यों एवं शैक्षणिक वातावरण की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों एवं उनके संबंधित प्राध्यापकों का परिचय भी विद्यार्थियों को कराया जाएगा।

कार्यक्रम में छात्रों को महाविद्यालय में उपलब्ध सह-पाठ्यक्रमीय एवं विस्तार गतिविधियों की जानकारी भी दी जाएगी, जिनमें राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), रोवर्स एवं रेंजर्स, इको क्लब और रेड रिबन क्लब शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत की जाने वाली गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक सहभागिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

अधिष्ठापन  कार्यक्रम 21 जुलाई को बी.कॉम, बी.सी.ए. एवं बी.वॉक (प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर) के छात्रों के लिए होगा। 22 जुलाई को बी.एस.सी. प्रथम वर्ष और 23 जुलाई को बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ये कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला नए विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। उनके अनुभवों और मार्गदर्शन से छात्रों को शिक्षा की इस नई यात्रा की एक सकारात्मक शुरुआत करने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन नवागंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें एक समावेशी, बौद्धिक रूप से समृद्ध और छात्र-हितैषी वातावरण प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। यह इंडक्शन कार्यक्रम छात्रों के लिए एक ऐसी समग्र और सशक्त शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास और सामाजिक जिम्मेदारी का भी समावेश होगा।