स्कूल से घर जा रही बच्ची पर झपटा आवारा कुत्ता, एक माह के भीतर दूसरी बार नोचा, लोगों में खौफ

इसी क्षेत्र में अब तक आवारा कुत्ते 15-20 लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। इस क्षेत्र में कुत्तों का झुंड देखा जा सकता है, जो किसी भी राह चलते व्यक्ति पर झपट पड़ते हैं।

0

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के कच्चा टैंक इलाके में आवारा कुतों ने लोगों में दशहत पैदा कर दी है। मंगलवार को स्कूल से घर लौट रही छात्रा पर खूंखार हुए एक कुत्ते ने दूसरी बार हमला कर दिया। हालांकि, बच्ची ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने हाथ को नोंच लिया। इसके बाद घायल बच्ची को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया।

बड़ी बात ये है कि इसी बच्ची को कुत्ते ने एक माह के भीतर दूसरी बार काट लिया है। पहली बार काटे के बाद 29 अक्तूबर को ही छात्रा को लग रही वैक्सीनेशन पूरी हुई थी। लिहाजा, दूसरी बार काटे जाने के बाद डाक्टर ने भी फिलहाल उसे टीके लगाने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:  पझौता में किसानों के मुद्दों पर 11 फरवरी को होगा प्रदर्शन, 15 सदस्यीय कमेटी का गठन

जानकारी के अनुसार डीएवी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रही नियति छुट्टी के बाद अपने घर जा रही थी। बस से उतरने के बाद जैसे ही वह एमईएस मंदिर के समीप की गली पहुंची तो उसी कुत्ते से उसका सामना हो गया, जिसने पहले भी उस पर हमला किया था। बच्ची की मां पारुल पुंडीर और पिता नवीन पुंडीर ने बताया कि उनकी बच्ची को दूसरी बार आवारा कुत्ते ने नोचा है।

पिछले माह उसे टांग से काटा था। इस बार खुद को बचाते हुए उसे बाजू से नोच लिया। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में अब तक आवारा कुत्ते 15-20 लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। इस क्षेत्र में कुत्तों का झुंड देखा जा सकता है, जो किसी भी राह चलते व्यक्ति पर झपट पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें:  छोटा शिमला में अचानक भड़की भीषण आग, लाखों का नुकसान, दमकल विभाग ने टाला बड़ा हादसा

इन खूंखार कुत्तों ने बच्चों का खेलना-कूदना ही नहीं बाहर निकलना तक भी बंद कर दिया है। यही नहीं इस इलाके में कामकाज के सिलसिले में आने वाले कर्मी या राहगीरों पर भी ये कुत्ते हमला कर रहे हैं, जिससे लोग परेशान हो चुके हैं। उन्होंने नगर परिषद से मांग की कि इन आवारा कुत्तों का स्थायी समाधान किया जाए।

उधर, नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुलेमान ने बताया कि फिलहाल ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जल्द आवारा कुत्ते को पकड़ा जाएगा। इसके लिए कच्चा टैंक क्षेत्र में टीम भेजने के निर्देश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  चूडे़श्वर लीजेंड्स सिरमौर टीम के कप्तान होंगे अक्षय, टीम में वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों को जगह