एबीवीपी ने 77वें स्थापना दिवस पर नाहन शहर में निकाली संदेश यात्रा

इससे पहले नाहन कालेज में छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति नाम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया...

0

नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर नाहन कालेज में छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति नाम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एस.एच.ओ. कसौली यशपाल शर्मा मौजूद रहे।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान युवाओं की समाज में भूमिका एवं भारतीय संस्कृति के बारे में युवाओं को जागरूक करवाया। कार्यक्रम में सिरमौर जिला संगठन मंत्री सचिन सपटा विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने स्थापना से लेकर वर्तमान समय के कार्य पर प्रकाश डाला और विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र हित व समाज हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया।

संगोष्ठी के उपरांत नाहन नगर इकाई की ओर से पूरे शहर में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर संदेश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश सहमंत्री मनीष बिरसांटा और नगर उपाध्यक्ष अंशुल शर्मा द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने 77वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इसलिए यह संदेश यात्रा समस्त युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। निरंतर 77 वर्ष इस विचार के लिए कार्य करते-करते छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए हो चुके हैं।