सिरमौर की ये 8 बेटियां राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार, सभी एक स्कूल की खिलाड़ीं

24 से 28 अक्टूबर तक बीबीजीत कौर स्कूल, पांवटा साहिब में विशेष प्रशिक्षण लिया। यह कैंप कोच एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के कुशल देखरेख में चला, जिन्होंने छात्राओं को खेल की बारीकियों में निपुण बनाया।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर की पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमलकांत मेमोरियल स्कूल की 8 प्रतिभावान खिलाड़ी छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय अंडर-14 हैंडबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सलोह, ऊना में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता बनने के बाद मनीषा, प्रीति, प्रिया, खुशबू, अंशवी, रितिका, प्राची और मन्नत अब राज्य स्तर पर अपने जिले और स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इन होनहार खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की तैयारी के लिए 24 से 28 अक्टूबर तक बीबीजीत कौर स्कूल, पांवटा साहिब में विशेष प्रशिक्षण लिया।

यह कैंप कोच एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के कुशल देखरेख में चला, जिन्होंने छात्राओं को खेल की बारीकियों में निपुण बनाया।

ये भी पढ़ें:  नौहराधार में विस उपाध्यक्ष ने किए 84 लाख के उद्घाटन व शिलान्यास

इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, स्टॉफ, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान और सदस्य गण और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने सभी खिलाड़ी छात्राओं, उनके अभिभावकों और कोच को विशेष बधाई दी है।

प्रिंसिपल और सदस्यों ने इसे सौभाग्य और गर्व का विषय बताते हुए कहा कि उनके खिलाड़ी लगातार जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

एसएमसी सदस्य सुमन, मुलख राज, राज कुमार, मीरा, स्कूल स्टॉफ चतर चौहान, समाजसेवी राजेश सोहल, सुखविंदर चौधरी, और ‘मेरा गांव मेरा देश एक सहारा’ संस्था के संस्थापक डॉ. अनुराग गुप्ता ने भी इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें:  वन विभाग के रेस्ट हाउस को आग के हवाले करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में एक नाबालिग भी था शामिल