2 दिन में बिजली का बिल नहीं भरा तो कट जाएगा आपका कनेक्शन, विद्युत उपमंडल बागथन का सख्त रुख

कनेक्शन काटे जाने के बाद उन्हें दोबारा जुड़वाने के लिए न केवल पूरा बकाया बिल भरना होगा, बल्कि 250 रुपये का अतिरिक्त रिकनेक्शन शुल्क भी देना होगा।

0

नाहन : लंबित बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को लेकर जिला सिरमौर के विद्युत उपमंडल बागथन ने सख्त रुख अपना दिया है।

बोर्ड ने लंबित भुगतान वाले सभी उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि अब भी समय पर बिजली का बिल नहीं भरा जाता है, तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। ऐसे उपभोक्ताओं को बोर्ड ने 21 जुलाई तक की मोहलत दी है।

हैरानी इस बात की है कि घरेलू उपभोक्ता ही नहीं व्यावसायिक के साथ साथ सरकारी महकमे भी समय पर बोर्ड को बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसके चलते लंबित बिलों की अदायगी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। विद्युत उपमंडल बागथन में मौजूदा समय में ये आंकड़ा एक करोड़ से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब-कालाअंब NH पर पलटा ओवरलोड ट्राला, बजरी में दबीं कई बाइकें

बोर्ड के सहायक अभियंता के.पी. सिंह की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने पुराने बिजली बिल जमा नहीं किए हैं, उन्हें रविवार अथवा सोमवार तक हर हाल में भुगतान करना होगा। ऐसा न करने पर विद्युत उपमंडल के कर्मचारी बिना किसी अतिरिक्त पूर्व सूचना के बिजली कनेक्शन काटने के लिए तत्काल कार्रवाई करेंगे।

उपमंडल ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिल जमा करने के कई विकल्प दिए हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता बागथन स्थित विद्युत उपमंडल कार्यालय, अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र या फिर एच.पी.एस.ई.बी.एल. की आधिकारिक वेबसाइट hpsebl.in और मोबाइल ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ साथ रविवार को कार्यालय भी खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें:  जन्म अथवा मृत्यु का पंजीकरण प्रपत्र भरते वक्त बरतें ये सावधानी, वरना बाद में उठानी पड़ सकती है परेशानी

सहायक अभियंता के.पी. सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि कनेक्शन काटे जाने के बाद उन्हें दोबारा जुड़वाने के लिए न केवल पूरा बकाया बिल भरना होगा, बल्कि 250 रुपये का अतिरिक्त रिकनेक्शन शुल्क भी देना होगा।

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं और सोमवार तक अपने बिजली बिलों का भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि बिजली आपूर्ति में किसी भी बाधा से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर की ये 8 बेटियां राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार, सभी एक स्कूल की खिलाड़ीं