सिरमौर में युवती के लापता होने पर भड़के परिजन और ग्रामीण, लड़के के घर के बाहर किया हंगामा

हंगामा बढ़ता देख डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर मौके पर पैदा हुए हालातों को संभाला।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। लापता युवती के मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब युवती के परिजन, ग्रामीण और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भड़क उठे। इस दौरान परिजनों, ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के लोगों ने कीरतपुर गांव में उस लड़के के घर के बाहर एकत्रित होकर हंगामा किया।

हंगामा बढ़ता देख डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर मौके पर पैदा हुए हालातों को संभाला। डीएसपी ने तीन दिन के भीतर युवती की तलाश का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ और प्रदर्शन कर रहे लोग अपने घरों को लौट गए।

ये भी पढ़ें:  श्री दुद्धेश्वर महादेव : पांडवों ने की थी शिव आराधना; हर सोमवार लगता है भक्तों का मेला

बताया जा रहा है कि युवती हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखती है, जबकि युवक विशेष समुदाय से संबंध रखता है। पुलिस के अनुसार युवती गत 4 मई से लापता है। परिजनों की तरफ से इसकी शिकायत पुलिस थाना माजरा में दर्ज करवाई गई है।

शिकायत में विशेष समुदाय के युवक पर अपहरण का शक जाहिर किया गया है। इस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। हंगामे के बाद पुलिस ने युवती की तलाश के लिए जांच तेज कर दी है।

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  भंगाणी स्कूल में बच्चों को बताए उनके अधिकार और कानून, चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर ने लगाया जागरुकता शिविर