नाहन : जिला सिरमौर में पिछले कई घंटे से जारी भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते नाहन-कौलांवाला भूड़ वाया सैनवाला सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है। यहां बर्मा पापड़ी पंचायत के गुलरिया में पहाड़ी दरकने से सड़क पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
भूस्खलन के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा मलबे से पूरी तरह बंद गया है, जिससे जिला मुख्यालय नाहन समेत आसपास के क्षेत्रों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद होने से ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि यहां 2022 में भी इसी तरह का भारी भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते सड़क 10-12 दिनों के लिए बंद हो गई थी। एक बार फिर इस भूस्खलन ने क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
जिला मुख्यालय नाहन आने के लिए अब उन्हें कई किलोमीटर का लंबा सफर वाया सुरला और चासी बनोग होकर तय करना पड़ रहा है। भूस्खलन की सूचना लोगों ने विभाग को दी है। फिलहाल, लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी, जिससे लोगों में भारी रोष है।