आजादी के रंग, जागरूकता के संग: कालाअंब पुलिस और रोड़ सेफ्टी क्लब ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

यह पहल लोगों के दिलों में एक मीठी छाप छोड़ गई। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और गति सीमा का पालन करने जैसे जरूरी संदेश दिए।

0

कालाअंब : 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कालाअंब में एक खास पहल देखने को मिली। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह कंवर और रोड़ सेफ्टी क्लब के प्रधान सोमनाथ भाटिया की अगुवाई में लोगों को सिर्फ मिठाइयां ही नहीं बांटी गईं, बल्कि उन्हें यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक किया गया।

इस अनूठे अभियान में पुलिस थाना कालाअंब के रामलाल, भूपेंद्र, अयुब खान, निशा, कीर्ति और राम करण ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने देशभक्ति और समाज सेवा के जज्बे से भरपूर होकर राहगीरों और वाहन चालकों से सीधा संवाद किया।

पुलिस और रोड़ सेफ्टी क्लब की टीम ने मिलकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वादिष्ट मिठाइयां बांटी। यह पहल लोगों के दिलों में एक मीठी छाप छोड़ गई। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और गति सीमा का पालन करने जैसे जरूरी संदेश दिए।

युवाओं को नशे के जाल से बचाने की मुहिम
इस अभियान का एक और महत्वपूर्ण पहलू था युवाओं और चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना। टीम ने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण भी बनता है।

नशे से दूर रहने का संदेश देकर उन्होंने एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की नींव रखने का प्रयास किया। कालाअंब में स्वतंत्रता दिवस का यह जश्न न केवल एक पर्व के रूप में मनाया गया, बल्कि यह पुलिस और जनता के बीच के संबंधों को मजबूत करने और एक जागरूक समाज बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।