नाहन : धारटीधार इलाके की जैंथलघाट-कून संपर्क सड़क बंद होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते ये सड़क जगह-जगह अवरूद्ध हुई है। करीब 9 किलोमीटर लंबी इस सड़क का भारी हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से लोगों के वाहन भी बीच में ही फंसें हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ रही है।
क्षेत्र के वीरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, मदन, गुमान सिंह, गोपाल, बलिंद्र सिंह और सागर आदि लोगों ने बताया कि ये सड़क बेंदली से कून तक अवरूद्ध है। इसके चलते बालका बराटल, कून और रैन पिरगड़ी गांवों के किसानों और कामकाजी लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी इस सड़क का बेंदली से बराटल तक अपग्रेडेशन का कार्य शुरू हुआ था।
संबंधित ठेकेदार ने क्रैशर के लिए सड़क से पत्थर निकाले, जिससे मिट्टी सड़क पर आ गई। बारिश के चलते सड़क भूस्खलन और मलबा आने से बंद पड़ी है। इस बीच न तो कार्य शुरू हो पाया और न ही सड़क से मलबा हटाया गया है। हालत ये है कि पैदल चलने तक रास्ता नहीं बचा है।
स्कूल खुलने वाले हैं। इससे बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस सड़क को दुरूस्त करने की मांग की है, ताकि लोगों की आवाजाही संबंधी दिक्कतें दूर हो सकें।
उधर, एस.डी.ओ. दलीप सिंह चौहान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के पास सड़क का 7 किलोमीटर का हिस्सा है, जो सही है। इसके आगे डेढ़ किलोमीटर के हिस्से को खोला जा रहा है। बाकि, हिस्सा पंचायत के अधीन है। जिस हिस्से में सड़क बंद हुई है, उसे खोलने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए जा रहे हैं।