नाहन : विधायक अजय सोलंकी ने शुक्रवार को नाहन में मंडलीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित और नई शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई।
विधायक ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध निवारण किया जाए, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने जनता के साथ मजबूत कॉर्डिनेशन बनाए रखने और विभागीय तालमेल को बेहतर करके सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के स्पष्ट आदेश दिए।
एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बैठक में शिकायतों की वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की।
इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंता, उप निदेशक शिक्षा, बीडीओ नाहन, तहसीलदार, सीएमओ, एसएचओ नाहन, कल्याण अधिकारी नाहन, उपनिदेशक उद्यान, उपनिदेशक कृषि, ईओ नगर परिषद नाहन समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व अजय सोलंकी बाल दिवस के अवसर पर मोगीनंद-2 प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच कुछ वक्त बिताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब नाहन ने 175 स्वेटर वितरित किए। विधायक ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






