युवा महोत्सव में नाहन कॉलेज के इन प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन, जीते कई पुरस्कार

इस युवा महोत्सव की मेजबानी स्वयं नाहन महाविद्यालय ने की, जिसका नेतृत्व प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने किया। महाविद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

0

नाहन : डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन ने हाल ही में संपन्न हुए राज्यस्तरीय अंतर-महाविद्यालय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव-2025 में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

युवा महोत्सव की मेजबानी स्वयं नाहन महाविद्यालय ने की, जिसका नेतृत्व प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने किया। महाविद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

ग्रुप वन समिति की समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने बताया कि छात्रों ने अपनी कला और ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार झटके हैं।

वाग्मिता में बीए द्वितीय वर्ष की शीतल ने द्वितीय स्थान, कार्टून एक्टिविटी में बीए तृतीय वर्ष के सत्यम, पेंटिंग में बीए प्रथम वर्ष की एकता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुनील, नवीन और पायल की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें:  लापरवाही : सिरमौर के इस स्कूल के लिए सरकार ने किया प्रवक्ता का डेपूटेशन पर अब तक नहीं दी तैनाती, जारी हुआ नोटिस

प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने इस सफलता के लिए विजेताओं, ग्रुप वन समिति समन्वयक प्रो. रीना चौहान, सदस्य प्रो. रजत, प्रो. ट्विंकल, प्रो. अनीता, प्रो. दिव्या, प्रो. जय चंद, लैब अटेंडेंट बचना राम समेत समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. विवेक नेगी, डॉ. यशपाल, प्रो. भारती, डॉ. पंकज चांडक और प्रो. प्रवेश मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  शिलाई के लाणी नाया में बच्चों की शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन, ये था मौका