राजगढ़ : राजकीय उत्कृष्ठ महाविद्यालय संजौली (शिमला) में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा उत्सव ग्रुप-II के दौरान सितार वादन प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज राजगढ़ की शुभ्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। शुभ्रा द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
प्राचार्य डॉ. राजेंद्र वर्मा ने कहा कि शुभ्रा ने न केवल कॉलेज का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे राजगढ़ क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने छात्रा के साथ साथ संगीत विभाग के आचार्यों डॉ. सविता सहगल और डॉ. विपिन ठाकुर को भी बधाई दी।






