नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के कच्चा टैंक निवासी 23 वर्षीय तनुज की 4 महीने से चल रही तलाश का बेहद दुखद अंत हुआ है। वह अब इस दुनिया में नहीं है। इससे भी ज्यादा दुखद बात यह है कि उसके परिजनों को अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए न तो शव मिला और न ही अस्थियां।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
गौर हो कि तनुज 11 अप्रैल 2025 को नाहन से लापता हुआ था। बकायदा इसकी गुमशूदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कच्चा टैंक पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी। हालांकि, पुलिस उसे तलाश कर रही थी, लेकिन 4 माह बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। इसके बाद गत रविवार को गरीब पिता ने फिर मजबूर होकर नाहन में पत्रकारों के समक्ष भी ये मामला उठाया।
इस बीच नाहन पुलिस एक बार फिर नारायणगढ़ थाना पहुंची, जहां अनआईडेंटीफाई बॉडीज का रिकॉर्ड चैक किया गया। यहां हाथ लगी जानकारी के आधार पर तनुज के पिता को नाहन पुलिस की टीम सोमवार को नारायणगढ़ लेकर पहुंची, जहां उसकी शिनाख्त की गई।
गरीब पिता श्याम सिंह को अब इस बात का मलाल है कि 4 माह बाद उसे ये पता चला कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। उसे न तो अपने बेटे के अंतिम दर्शन हो सके और न ही वह कोई संस्कार कर पाया, क्योंकि हरियाणा पुलिस नियमों के अनुसार बरामद शव की पहचान न होने के कारण उसका अंतिम करवा चुकी थी। जबकि, बदनसीब परिवार को ताउम्र न भरने वाले जख्म हाथ लगे।
उधर, डीएसपी नारायणगढ़ सूरज चावला ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले थे और सभी कानूनी प्रक्रिया के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बिसरे की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, परिजनों ने मृतक की पहचान अपने बेटे के तौर पर कर ली है।
वहीं, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पिछले कल टीम नारायणगढ़ गई थी, जिसके बाद ये खुलासा हुआ कि हरियाणा पुलिस को मिला शव तनुज का ही था। पिता ने उसकी शिनाख्त कर ली है।