नाहन : जिला सिरमौर के सैनधार क्षेत्र की नेहर सबार पंचायत के दो युवाओं ने भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस पंचायत के मतलना गांव के अमित ठाकुर और लगाहा रजोली के आशीष ठाकुर साधारण किसान परिवारों से संबंध रखते हैं। मतलाना निवासी अमित ठाकुर नंबरदार बलवीर सिंह के पौत्र और देवराज व माता रीना देवी के पुत्र हैं। वहीं, लगाहा रजोली के आशीष ठाकुर पिता संजय ठाकुर और माता सुनैना ठाकुर के लाडले हैं।
इन युवाओं की सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और संघर्ष छिपा है। दोनों युवाओं के परिजनों ने मेहनत-मजदूरी और खेती-बाड़ी करके अपने बच्चों को पढ़ाया और इस मुकाम तक पहुंचाया। ये युवा भी अपनी रुचि को बरकरार रखते हुए निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे।
नेहर सबार पंचायत के पूर्व उपप्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि दोनों युवा बेहद मेहनती हैं और उनकी इस सफलता से पूरी पंचायत गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने बताया कि नेहर सबार पंचायत का भारतीय सेना के साथ गहरा नाता रहा है। यहां के कई युवा वर्तमान में सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, तो कई सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा में जुटे हैं।
इस पंचायत के कई परिवारों की चार-चार पीढ़ियां निरंतर भारतीय सेना में रहकर देश की रक्षा कर रही हैं, जो अपने आप में एक मिसाल है। अमित और आशीष के चयन ने इस परंपरा को और आगे बढ़ाया है। इन युवाओं के चयन के बाद उन्हें और उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।





