देख लो… चालान से बचने के लिए नहीं चलेंगे ये अनसेफ हेलमेट, पुलिस ने उतरवाए, नाहन में कार्रवाई

ऐसे टोपीदार हेलमेट किसी भी तरह सुरक्षित नहीं हैं और इसका इस्तेमाल करने वाले चालक की जान जोखिम में डाल सकते हैं। दुर्घटना के वक्त इनसे सिर का बचाव नहीं किया जा सकता।

0

नाहन : शहर की यातायात पुलिस ने ऐसे दोपहिया वाहन चालकों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है, जो चालान से बचने और सिर्फ दिखावे के लिए अनसेफ हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं।

दरअसल, ऐसे टोपीदार हेलमेट किसी भी तरह सुरक्षित नहीं हैं और इसका इस्तेमाल करने वाले चालक की जान जोखिम में डाल सकते हैं। दुर्घटना के वक्त इनसे सिर का बचाव नहीं किया जा सकता। ऐसे में चालान से बचने के लिए इनका इस्तेमाल करने वाले चालकों की खैर नहीं है।

इसी कड़ी में पुलिस ने 22 दोपहिया वाहन चालकों के अनसेफ हेलमेट जब्त किए। इसके साथ-साथ पुलिस ने 12 दोपहिया वाहन चालकों के मॉडिफाई किए गए साइलेंसर (पटाखा साइलेंसर) भी उतरवाकर अपने कब्जे में लिए।

ये भी पढ़ें:  पझौता में किसानों के मुद्दों पर 11 फरवरी को होगा प्रदर्शन, 15 सदस्यीय कमेटी का गठन

उधर, वीरवार को भी पुलिस का अभियान जारी रहा। यातायात प्रभारी विजय के नेतृत्व में टीम ने पांवटा साहिब हाईवे पर शंभूवाला में नियमों की अवहेलना करने पर 26 वाहन चालकों के चालान किए।

उधर, एसपी एनएस नेगी ने कहा कि सस्ते और घटिया हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों की जान जोखिम में डाल सकते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।