
संगड़ाह : जिला सिरमौर की संगड़ाह पुलिस ने एक महिला को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि महिला बिंदी देवी पत्नी स्व. अमर सिंह निवासी गांव भलाड़, डाकघर भलौना, तहसील संगड़ाह ने अपने घर में हाथ से मलकर चरस तैयार करके रखी है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त महिला के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के कमरे में रखे गए प्लास्टिक के कट्टे के पीछे पारदर्शी पॉलीथिन लिफाफा मिला, जिसके अंदर से 96.72 ग्राम चरस बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के अंतर्गत केस दर्ज कर आरोपी महिला महिला बिंदी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है।






