सोलन : भारत विकास परिषद सोलन की ओर से सेवा भारती छात्रावास डगशाई में रविवार को प्रोजेक्ट चेयरमैन कर्नल अरूण कैंथला की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत विकास परिषद, अन्नपूर्णा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। मंच का संचालन डा. रामगोपाल शर्मा ने किया।
इस मौके पर सेवा भारती छात्रावास के संचालक को एक वाशिंग मशीन और दो इलैक्ट्रिक प्रेस भेंट की गई। वाशिंग मशीन ब्रिज मोहन सरकेक और दो प्रेस डा. एसएस परमार द्वारा भारत विकास परिषद सोलन के माध्यम से दान स्वरूप दी गई।
होनहार किए सम्मानित
विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। उन्हें कैश प्राइज और भारत को जानो पुस्तक भेंट की गई। 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले चमन, 11वीं कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले राहुल, अभय को कुराश में गोल्ड मेडल, आरुष को सिल्वर मेडल, हर्ष को ब्रांज मेडल प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर छात्रावास के बच्चों ने भजन, देशभक्ति गीत, लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। सेवा भारती डगशाई के व्यवस्थापक अनिल ठाकुर ने सेवा भारती की गतिविधियों की जानकारी दी और धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने बताया कि अब तक इस छात्रावास से 300 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। करीब एक दर्जन छात्र भारतीय सेना, चार पीएचडी और शिक्षण व समाजसेवा में अपना नाम कमा रहे हैं।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद सोलन के सचिव कमल किशोर शर्मा, अजय सूद, पीके एस रोहिला, नरेश गुप्ता, एसएसएन कुमारहट्टी के प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा, दीपांजली शर्मा, डा. हरमीत, जीवन सूद, विमला ठाकुर, टिकम आर्य और सेवा भारती डगशाई के सदस्य मौजूद रहे।






