सोलन में इस हालत में मिला एक व्यक्ति का शव, नहीं हुई शिनाख्त

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। सरसरी जांच करने पर पाया गया कि 15 नवंबर को उक्त व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने वहां पर घूमते हुए देखा था, जो शराब के नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था।

0
Demo Pic

सोलन : जिला सोलन के धर्मपुर के सनवारा में शराब के ठेके के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना धर्मपुर की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

इस दौरान मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। पुलिस ने उक्त मृत व्यक्ति की शिनाख्त बारे वहां पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।

मृतक की पहचान के लिए उसके फोटोग्राफ्स आसपास के ढाबों, होटलों आदि में काम करने लोगों को दिखाए गए। फिर भी उक्त अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें:  सरिया और एंगल आयरन से लदे ट्रक ने कुचली कार, अन्य वाहनों को भी नुकसान, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

मौके पर मौजूद लोगों के सामने मृतक के शव का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट अथवा खरोंच के निशान नहीं मिले और न ही कोई ऐसा दस्तावेज या पहचान पत्र बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके।

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। सरसरी जांच करने पर पाया गया कि 15 नवंबर को उक्त व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने वहां पर घूमते हुए देखा था, जो शराब के नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था।

पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में किसी ने भी उसकी मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। माना जा रहा है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु किसी बीमारी या ठंड के कारण हुई है। फिर भी मामले में जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में चिट्टे की बड़ी खेप लेकर पहुंचे पंजाब के 4 तस्कर सोलन में गिरफ्तार

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू सुल्तानपुर में रखा गया है। मामले में धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।