महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले में आरोपी की बढ़ीं मुश्किलें, वकीलों ने केस लेने से किया इनकार

0
molestation case of woman in sirmaur

नाहन|
शहर के नामी शिक्षण संस्थान के मालिक/निदेशक के खिलाफ महिला कर्मी द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना की सिरमौर बार एसोसिएशन ने कड़े शब्दों में निंदा की है. इसको लेकर एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि एसोसिएशन से जुड़ा कोई भी वकील आरोपी का बचाव नहीं करेगा यानी कोई भी वकील इस केस को अपने हाथों में नहीं लेगा.

एसोसिएशन ने मीडिया को भी प्रस्ताव की प्रति जारी की है. एसोसिएशन ने बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए करिअर अकादमी नाहन के निदेशक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. एसोसिएशन के मुताबिक आरोपी निदेशक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत महिला पुलिस थाना में शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है, जिसमें पीड़िता/शिकायतकर्ता महिला कर्मी की ओर से लगाए गए आरोप काफी गंभीर हैं.

एसोसिएशन का कहना है कि चूंकि पीड़िता के परिवार का एक सदस्य वकील होने के साथ-साथ एसोसिएशन का सदस्य भी है. लिहाजा, इसको देखते हुए भी यह निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन से जुड़ा कोई भी वकील किसी भी तरह से आरोपी का बचाव नहीं करेगा. साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि एसोसिएशन का कोई भी सदस्य इस निर्णय का पालन नहीं करता है, तो उस स्थिति में संबंधित सदस्य स्वयं उत्तरदायी होगा और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि जांच में शामिल होने को लेकर पुलिस की ओर से आरोपी को नोटिस भी जारी किया जा चुका है, लेकिन अब तक वह पुलिस के सामने नहीं आया है. फिलहाल, आरोपी अंडरग्राउंड चल रहा है. उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी मनोज राठी को जांच में शामिल होने के लिए बाकायदा नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन वह अब तक जांच में शामिल नहीं हुआ है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

एबीवीपी ने मांगी गिरफ्तारी
उधर, छात्र संगठन एबीवीपी ने भी इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है. संगठन के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस निंदनीय घटना ने समाज के सभी वर्गोंं को झकझोर कर रख दिया है, जिसकी परिषद कड़ी निंदा करती है. उन्होंने इस घटना को बड़ी चिंताजनक बताते हुए इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. साथ ही प्रशासन से भी मांग की गई कि महिला कर्मचारियों के लिए कार्य स्थलों पर सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करने के लिए सख्त नियमों को लागू किया जाए.

क्या है ये पूरा मामला
पुलिस के अनुसार ये मामला 15 जनवरी को महिला पुलिस थाना में शहर के ही एक शिक्षण संस्थान में ही कार्यरत महिला कर्मचारी की शिकायत पर दर्ज किया गया. पीड़ित महिला के साथ ये घटना 14 जनवरी को सामने आई थी. शिकायत के मुताबिक संस्थान का मालिक/निदेशक उसे संस्थान की नाहन शाखा से आफिस के काम के बहाने गाड़ी में बिठाकर जरजा न ले जाकर सीधा उसे शिमला रोड़ पर किसी सुनसान जगह ले गया था, जहां वह पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. बार-बार शराब पीने के लिए भी बोला. इस पर घबराई पीड़िता ने अपनी लाइव लोकेशन और मैसेज आदि अपने दोस्त को भेजे और अपनी मां के फोन का बहाना बनाकर अपने घर आ गई, जिसके बाद उसने पूरी बात अपने घरवालों को बताई. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत केस दर्ज किया है.