कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग, बिंदल के बयान पर सोलंकी ने दागा ये बड़ा सवाल

बता दें कि सुरला पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद राजीव बिंदल ने बयान जारी किया था कि कांग्रेस नेता राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार के कार्यकाल में बनाए गए संस्थानों के भवनों का फीता काट इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बयान पर विधायक सोलंकी ने बुधवार को भाजपा नेता को ये जवाब दिया.

0
Ajay Solanki's counterattack on Rajeev Bindal's statement

नाहन|
विधानसभा क्षेत्र नाहन में विकास कार्यों के उद्घाटनों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ी है. इसी कड़ी में अब विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा. राजीव बिंदल के बयान पर बड़ा पलटवार किया है.

विधायक ने पूर्व विधायक से बड़ा सवाल करते हुए पूछा कि वीरभद्र सरकार के कार्यकाल के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसने किए? उन्होंने कहा, पूर्व विधायक मीडिया में बयानबाजी करते हुए इन सब बातों का जिक्र क्यों नहीं करते. जबकि, ये सब कुछ उन्हें जनता के समक्ष रखना चाहिए. लेकिन इसके उल्ट पूर्व विधायक सिर्फ मीडिया में बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.

सोलंकी ने कहा कि वह भाजपा नेता की इस बौखलाहट को समझ सकते हैं. लिहाजा, वह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि राजीव बिंदल एक सम्मानीय वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें यह समझने की आवश्यकता है कि विकास एक निरंतर प्रकिया है, जो हमेशा चलती रहती है. जिस तरह से वीरभद्र सरकार के कार्यकाल के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास भाजपा नेताओं ने किए, उसी तरह पूर्व भाजपा सरकार के कुछ अधूरे विकास कार्य पूरे होने पर कांग्रेस सरकार उसे आगे बढ़ा रही है.

जब भी कोई विकास कार्य पूरा होता है, तो उसका उद्घाटन किया जाता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसी के तहत गत मंगलवार को भी क्यारी और चाकली पंचायतों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास किए गए हैं. कुछ उद्घाटन भी किए गए हैं. साथ ही फरवरी माह में जो कार्य पूरे हो गए हैं, उनके उद्घाटन भी किए जाएंगे और जो बहुत से कार्य किए जाने हैं, उनकी आधारशिला रखी जाएगी.

बता दें कि सुरला पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद राजीव बिंदल ने बयान जारी किया था कि कांग्रेस नेता राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार के कार्यकाल में बनाए गए संस्थानों के भवनों का फीता काट इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बयान पर विधायक सोलंकी ने बुधवार को भाजपा नेता को ये जवाब दिया.