मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने की संभावित योजना का विरोध, डॉ. राजीव बिंदल बोले …

0

नाहन|
डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को दूसरी जगह शिफ्ट करने की संभावित योजना का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा. राजीव बिंदल ने विरोध जताया है. इस मामले में बिंदल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है. करीब 10 सामाजिक संगठन भी इस मामले में आगे आए हैं.
फेसबुक से जुड़िए : 

इस सिलसिले में शनिवार को डॉ. बिंदल ने नाहन में पत्रकारवार्ता की. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से 100 बच्चे प्रतिवर्ष एमबीबीएस की डिग्री लेकर निकलते हैं. कॉलेज एवं अस्पताल भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 260 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी.

मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ और 11-11 मंजिल के दो भवनों के नक्शे इत्यादि अप्रूव होने और टेंडर प्रक्रिया के बाद भवन निर्माण प्रारंभ हुआ. एक भवन का निर्माण 6-7 मंजिल तक होने के बाद विगत दो वर्षों से कार्य रुका हुआ है.

राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में बिंदल ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि मेडिकल कॉलेज को कहीं और बदला जाएगा और जगह-जगह जमीनों को तलाशने का सिलसिला शुरू हो गया है.

उन्होंने राज्यपाल को इसे शिफ्ट करने के विरोध के कारणों सहित हानियों का जिक्र करते हुए मांग की कि पुराने स्थान पर नए भवनों के निर्माण कार्य जल्द शुरू करने बारे सरकार को आदेश करें, ताकि जल्द मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भवन का कार्य पूर्ण किया जा सके. इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.