नाहन : चूड़ेश्वर सेवा समिति सोलन इकाई व सिरमौर कल्याण मंच सोलन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की लानाबाका पंचायत भवन में आयोजित बहुद्देशीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 350 से अधिक लोगों की जांच हुई. ये जांच आधुनिक मशीनों से की गई.
शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य एवं निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार ने किया. उन्होंने इस कार्य की सराहना की। शिविर में विभिन्न रोग विशेषज्ञों डॉ. प्रदीप गोयल, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. कुणाल बंसल, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. लोकेश ममगाई, डॉ. भावना शर्मा ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान मरीजों के हड्डियों से संबंधित टेस्ट भी निशुल्क किए गए.
इस मौके पर सिरमौर कल्याण मंच सोलन के अध्यक्ष प्रदीप ममगई, महासचिव यशपाल कपूर, लानाबाका पंचायत के प्रधान कुलदीप जसवाल, बागथन पंचायत की प्रधान सरोज, बलदेव चौहान, प्रदीप पुंडीर, संजय चौहान, नवीन निश्चल, संदीप शर्मा, सतपाल ठाकुर, योगराज, मनोज पुंडीर, हरिंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे.