कौलांवालाभूड़ पंचायत में 124 लोगों के एक्सरे, ये है कैंप लगाने का मुख्य मकसद

0
TB free India campaign kaulawala bhood camp

नाहन|
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत विकास खंड नाहन की कौलांवालाभूड़ पंचायत में निक्षय कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर 150 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें वल्नरेबल पापुलेशन के 124 लोगों के पोर्टेबल एक्सरे मशीन से मौके पर चेस्ट एक्सरे भी लिए गए.

बता दें कि वल्नरेबल पापुलेशन में ऐसे लोगों का चयन किया गया है, जिनमें टीबी का खतरा ज्यादा बना रहता है. लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जा रहे कैंप्स में मौके पर ही उनके एक्सरे लिए जा रहे हैं. वल्नरेबल पापुलेशन ऐसे लोग या समूह शामिल हैं, जो किसी खास वजह से आपदाओं, बीमारियों या अन्य खतरों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. इन लोगों को अधिक जोखिम का सामना करना पड़ता है और उन्हें खास तरह की सहायता की जरूरत होती है.

कौलांवालाभूड़ पंचायत की प्रधान रितु चौधरी ने बताया कि पहले एक्सरे कराने के लिए लोगों को मैडिकल कालेज नाहन जाना पड़ता था. अब लोगों को कैंप के माध्यम से घरद्वार पर ही ये सुविधा मिल रही है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से फिर पंचायत में कैंप लगाने की मांग भी की. साथ ही उन्होंने कैंप को आयोजित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार भी जताया.

इस मौके पर डा. काम्या गुप्ता, डा. निखिल गर्ग, एसटीएस सुरेश शर्मा, एमएचएस राजकुमार, सीएचओ स्मृति, फार्मासिस्ट शादाब अनवर, एफएचडब्ल्यू अंजुबाला, आशा वर्कर ललिता, शबीना, ममता, रक्षा, संतोष, लाजो समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.