नाहन|
वर्तमान में चल रहे नाहन अस्पताल से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. जिलावासियों को इसी अस्पताल में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेंगी. कांशीवाला में सिर्फ मेडिकल कॉलेज का ही विस्तार किया जाएगा. बड़ी और अहम बात ये है कि डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए कांशीवाला के समीप नेशनल हाइवे के साथ 161 बीघा भूमि फाइनल कर दी गई है. जल्द ही इसकी ट्रांफसर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
बता दें कि यहां कॉलेज के लिए चयनित की गई इस 161 बीघा भूमि की मालिक हिमाचल सरकार है, जबकि इस पर नगर परिषद नाहन का कब्जा है. लिहाजा, इस भूमि को मेडिकल कॉलेज के नाम हस्तांतरण करने को लेकर 13 फरवरी को जनरल हाउस भी बुलाया गया है. हाउस की इस बैठक में नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी हिस्सा ले सकते हैं.
जानकारों की मानें तो वर्तमान में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का इस्तेमाल नर्सिंग कॉलेज, एमसीएच सेंटर या फिर अकादमिक ब्लॉक इत्यादि के लिए भी किया जा सकता है, लेकिन आईजीएमसी जैसे हालात नाहन में न पैदा हो, इसके मद्देनजर मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए कांशीवाला में ही भूमि का चयन किया गया है.
यहां ये भी बताना जरूरी है कि आईजीएमसी शिमला के विस्तारीकरण के लिए जगह उपलब्ध न होने के कारण सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक 17-18 किलोमीटर दूर बनाया गया है. यही नहीं हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बीच भी दूरी करीब 12 किलोमीटर है. इसी तरह चंबा में भी अस्पताल से अलग मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है.
जहां तक मौजूदा नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की बात करें तो यहां पहुंचने के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो रही है. पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान तक नहीं है. मरीजों को यहां पहुंचाना और रेफर मरीजों को यहां से पीजीआई चंडीगढ़ और दूसरे बड़े स्वास्थ्य संस्थानों तक ले जाना भी भविष्य में किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.
अस्पताल में मरीजों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि नंबर लगाना मुश्किल हो रहा है. बैठने के लिए उपयुक्त स्थान तक यहां नहीं है. ओपीडी के बाहर जगह इतनी तंग है कि मरीजों का दम घुट रहा है. लंबे समय से मरीज और तीमारदार इन सभी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. मेडिकल कालेज का डॉक्टर, स्टाफ और एमबीबीएस कर रहे छात्र भी इन सभी दिक्कतों से दो-चार हो रहे हैं.
इसी के मद्देनजर शहर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर कांशीवाला में ही भूमि का चयन किया गया है. बता दें कि वर्तमान में जहां मेडिकल कॉलेज चल रहा है, वह शहर का वार्ड नंबर 2 है, जबकि जहां इसके विस्तारीकरण की योजना है, वह शहर का वार्ड नंबर 12 है. यानी शहर के बीच में ही मेडिकल कॉलेज के विस्तार की योजना बनाई गई है.
नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि शहर में ही कांशीवाला में मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए भूमि फाइनल कर ली गई है. जल्द ही इसकी ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अस्पताल से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी और लोगों को मौजूदा अस्पताल में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेंगी.