लहसुन खोदाई के लिए खेत में जा रहे व्यक्ति पर भालू का हमला, किया लहूलुहान, जैसे-तैसे बचाई जान

हमला इतना अचानक हुआ कि किसान को कुछ सोचने समझने का मौका तक नहीं मिल पाया। जब तक किसान अपना बचाव कर पाता, तब तक भालू ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।

0

संगड़ाह : जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में 40 साल के एक व्यक्ति पर भालू ने अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। जैसे तैसे किसान ने अपनी जान बचाई और लोगों से मदद मांगी। मामला नौहराधार के घंडूरी गांव का है।

जानकारी के अनुसार घंडूरी गांव का लायक राम जब अपने खेत में काम करने जा रहा था, तो उसी दौरान रास्ते में एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमला इतना अचानक हुआ कि किसान को कुछ सोचने समझने का मौका तक नहीं मिल पाया।

जब तक किसान अपना बचाव कर पाता, तब तक भालू ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस हमले में लायक राम के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। किसी वह अपनी जान बचाकर नजदीकी गांव में पहुंचा और मदद मांगी।

इसके बाद परिजन उसे घायल अवस्था में निजी वाहन से नौहराधार अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।

घंडूरी गांव निवासी धर्मपाल, रणदीप और सहीराम ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे लायक राम लहसुन की खोदाई के लिए खेतों में जा रहा था कि इसी बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि जिस रास्ते पर भालू ने यह हमला किया है, उस रास्ते का इस्तेमाल आम तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों और खेतों में काम करने वाले लोगों द्वारा किया जाता है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ महीनों पहले भी कनिया राम नाम के एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। अब एक बार फिर भालू ने हमला किया है।

गनीमत यह रही है कि इन घटनाओं में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भालू के हमले की सामने आ रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से आग्रह किया कि भालू को पकड़कर किसी अन्य स्थान पर छोड़ा जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना न हो।

उधर, घटना की पुष्टि करते हुए वन विभाग के ब्लॉक आफिसर श्याम लाल ने बताया कि पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।