सिरमौर की बाग पशोग पंचायत के विकास कार्यों में वित्तीय धांधली के लगे आरोप, जांच की मांग दोहराई

0

नाहन : जिला सिरमौर के विकास खंड पच्छाद की बाग पशोग पंचायत के विकास कार्यों में वित्तीय धांधली के कथित आरोप लगे हैं. इसके साथ साथ शिकायतकर्ताओं ने इस मामले में अब तक कोई भी कार्रवाई न किए जाने पर गहरा रोष भी जताया.

मंगलवार को नाहन में पत्रकारों से बातचीत में स्थानीय निवासी रणवीर सूद पत्नी पुनीत सूद और जगदेव कुमार ने बताया कि पंचायत के विकास कार्यों को लेकर आरटीआई के माध्यम से जानकारी जुटाई गई है, जिसमें वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं.

रणवीर सूद ने आरटीआई सहित विकास कार्यों से संबंधित बिलों की प्रतियां मीडिया को भी उपलब्ध करवाईं. उन्होंने पंचायत में बैंच लगाने, ग्राम पंचायत भवन में लकड़ी की पैनलिंग लगाने आदि मामलों में पंचायत प्रधान पर सरकारी धन के दुरूपयोग करने के आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सरकार सहित जिला व स्थानीय प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं बना. उन्होंने जिला प्रशासन से एक बार पुनः इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. रणबीर सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी शिकायत दी जा चुकी है.

उधर, बाग पशोग पंचायत की प्रधान राजेश्वरी शर्मा ने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सहित एसडीएम पच्छाद संबंधित मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी.