पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग ने मौके पर खनन करते दबोचे वाहन संचालकों पर शिकंजा कसते हुए 1.23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन को अंजाम दे रहे वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने मानपुर देवड़ा के समीप गिरि नदी में 3 टैक्टर अवैध खनन करते हुए पकड़े. ये कार्रवाई वन खंड अधिकारी राजपुर के नेतृत्व में टीम ने गश्त के दौरान अमल में लाई. जहां मौके पर टीम ने ट्रैक्टर संचालकों से 61,620 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया.

वहीं, दूसरे मामले में वन परिक्षेत्र पांवटा साहिब की टीम ने अवैध खनन पर कार्रवाई की. वन टीम ने इस दौरान एक ट्रक और एक ट्रैक्टर संचालक से 62,000 जुर्माना राशि मौके पर वसूली. इस टीम में वन रक्षक अनवर चौहान, रणबीर, संदीप, अजय और रतन शामिल रहे. उधर, वन मंडल पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्या राज ने अवैध खनन करने वाले वाहन संचालकों से जुर्माना वसूलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी.