अब तक न पेंशन मिली, मेडिकल बिलों का भी दो साल से नहीं हो पाया भुगतान

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि जनवरी 2016 से रिवाइज स्कैल का एरियर और डीए किस्त का भी अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. इसका एकमुश्त भुगतान किया जाए.

0
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण

नाहन|
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की नाहन इकाई की मासिक बैठक सोमवार को सनातन धर्म मंदिर में आयोजित हुई. मंच के उपप्रधान गुमान सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेंशन न मिलने पर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया. इसके साथ साथ पेंशनरों ने मेडिकल बिलों की रिवर्समैंट न होने पर भी कड़ा ऐतराज जताया.

पेंशनरों ने कहा कि दो साल से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. यही नहीं ग्रेच्युटी और लीव इन कैशमेंट का समय पर भुगतान न होने पर भी नाराजगी जताई. 65-70-75 वर्ष पूरे होने पर 5-10-15 फीसदी बेसिक में समायोजित करने और पंजाब की तर्ज पर सीटीसी की सुविधा प्रदान करने की मांग की. मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि जनवरी 2016 से रिवाइज स्कैल का एरियर और डीए किस्त का भी अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. इसका एकमुश्त भुगतान किया जाए.

इस मौके पर बृजभूषण, अमन कुमार, राधा देवी, सतीश चंद, लायक राम, शमशाद खान, गुमान सिंह, गोरखू राम, सोमनाथ, गीताराम, गुरदयाल, अशरफ अली, नाजीर, लाल चंद, अमरेश कुमार और चांद बीवी आदि पेंशनर मौजूद रहे.