नाहन : यातायात नियमों को समझना और पालन करना सभी के लिए जरूरी है। इनके उल्लंघन से आपका भारी भरकम चालान हो सकता है। साथ ही नियमों के अनुसार और भी सख्त कार्रवाई हो सकती है।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
दरअसल, नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ सिरमौर पुलिस एक्शन मोड में है और इन दिनों सड़कों पर लगातार कार्रवाई भी जारी है। पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है।

मई माह में विशेष तौर पर टीटीआर पांवटा साहिब और टीटीआर नाहन द्वारा असुरक्षित हेलमेट, लापरवाही से वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, अंडर एज चालकों के लिए वाहन चलाने और मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों के खिलाफ यातायात अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान के तहत दोनों यातायात विंग लोगों को असुरक्षित हेलमेट को लेकर वाहन चालकों को जागरूक भी कर रहे हैं। साथ ही पुलिस ने ऐसे काफी असुरक्षित हेलमेट जब्त भी किए हैं। पुलिस ने हाइवे पर विभिन्न स्थानों पर स्पीडगन के माध्यम से ओवरस्पीड नाके लगाने शुरू कर दिए हैं।
ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं इस यातायात अभियान की निगरानी जिला मुख्यालय से पुलिस अधिकारियों द्वारा रखी जा रही है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि अभियान के दौरान लापरवाही से वाहन चलाने, मॉडिफाइड साइलेंस का उपयोग करने और अंडर एज वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अभियान की निगरानी जिला मुख्यालय से की जाएगी। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और जिला में सड़क यात्रा को सुरक्षित यात्रा बनाने में सिरमौर पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की है।