नाहन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कांग्रेस पर साधा निशाना

0

नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन बस स्टैंड परिसर में स्थापित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में बाबा अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, जिसके तहत भाजपा सभी 171 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दे रही है.

बिंदल ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और उनके नेता ही थे, जिन्होंने बाबा अंबेडकर का अपमान सैकड़ों बार किया है. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब को भारत रत्न देने से इनकार कर दिया था. इससे कांग्रेस पार्टी की सोच स्पष्ट दिखाई देती है कि उनकी अंबेडकर के प्रति क्या भावनाएं थीं.

उन्होंने कहा कि भारत के संविधान और सामाजिक न्याय सुधारों में डॉ. अंबेडकर के अद्वितीय योगदान के बावजूद कांग्रेस ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया. 1990 में वीपी सिंह के नेतृत्व में एक गैर-कांग्रेसी सरकार सत्ता में थी, जिसे भाजपा का समर्थन प्राप्त था, तब डॉ. अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. इसी अवधि में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों से संसद भवन में डॉ. अंबेडकर का चित्र स्थापित किया गया.

बिंदल ने कहा कि आपातकाल से लेकर आरक्षण तक कांग्रेस पार्टी ने केवल संविधान को कमजोर करने का ही प्रयास किया. अनेकों बार लोकतंत्र पर अगर किसी पार्टी ने हमला किया है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी के नेता ही हैं.

उन्होंने कहा कि 1950 से अब तक कांग्रेस के 6 प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में राष्ट्रपति शासन 88 बार लगाया गया, जिसकी कुल अवधि 22,037 दिन रही.यह कांग्रेस की रणनीति थी, जिससे विपक्ष शासित राज्यों को अस्थिर किया जा सके और केंद्र में एक परिवारवादी तानाशाही स्थापित हो सके.