श्री रेणुकाजी : नवदुर्गा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बेड़ोन (श्री रेणुकाजी) में आपदाओं के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में होमगार्ड के कंपनी कमांडर सुरेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने भूकंप, बाढ़, आंधी और तूफान आदि से होने वाले नुकसान से बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
इसके साथ साथ मानव निर्मित आपदाओं जैसे जंगल में आग व विभिन्न प्रकार के लड़ाई झगड़ों में लोगों के घायल होने पर कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाए और उन्हें किस प्रकार अस्पताल तक पहुंचाया जाए, इसके गुर भी सिखाए गए.
कंपनी कमांडर ने प्रशिक्षणार्थियों को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक योजना के बारे में भी बताया, जो सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना में 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति भाग ले सकते हैं और आपदाओं से बचाव में अपनी भूमिका निभा सकते हैं.
सुरेश कुमार ने सभी से आह्वान किया कि क्षेत्र में जितनी भी पुरानी बावड़ियां और जलाशय हैं. चाहे वह मानव निर्मित हो या प्राकृतिक, उन सब की साफ सफाई की जाए ताकि पानी के सोर्स यथावत रह सकें.
नवदुर्गा आईटीआई के प्रबंध निदेशक इंद्र प्रकाश गोयल ने बताया कि यह कैंप आपदा प्रबंधन और जागरूकता के महत्व को समझाने में सफल रहा. इसके लिए उन्होंने होमगार्ड कंपनी का आभार भी जताया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि आने वाली गर्मियों में जंगल की आग के प्रति सभी जागरूक रहें और जंगलों को आग से बचाएं.
इस अवसर पर हेड कांस्टेबल सुरेश ठाकुर, कांस्टेबल कपिल ठाकुर, कांस्टेबल सुरजीत ठाकुर, अनुदेशक संजय कुमार, नीरज कुमार, रोहित ठाकुर आदि मौजूद रहे.