किसान सभा ने नदी में चल रही खुदाई का किया विरोध, क्रशर के खिलाफ मांगी कार्रवाई

0
Nahan assembly constituency

नाहन|
विकास खंड नाहन की एक पंचायत के बीचाेंबीच नदी में चल रहे स्टोन क्रशर को लेकर किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी मौके पर पहुंची. इस दौरान किसान सभा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर नदी में चल रहे 9 फीट खुदाई का विरोध किया.
इस दौरान किसान सभा ने संबंधित क्रशर पर कथित तौर पर नियमों के तहत कार्य न करने के आरोप भी लगाए. उधर, गांव में किसान सभा की बैठक में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में उचित कदम उठाने की मांग की.
इस मौके पर किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, राम सिंह वालिया, महिला समिति की संतोष कपूर, सीटू जिला सचिव आशीष कुमार, किसान सभा स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष धनवीर सिंह, सचिव रोहित पंवार, कोषाध्यक्ष चंचल देवी सहित कमलेश कुमार, राम कुमार, कश्मीरी लाल, बाला देवी, चेतन चौहान, नरेश कुमार, जयदीप, दीप चंद, राहुल शुक्ला, वंश गौतम आदि मौजूद रहे.