शिलाई|
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज रास्त पंचायत के महासु युवा मंडल देवलांह में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस दौरान कपिल को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई, जबकि शाम सिंह सचिव बनाए गए.
महासु युवा मंडल के संरक्षक एवं पंजीकृत पदाधिकारी भगत राम, फकीर चंद, कुलदीप, दया राम की देखरेख में संपन्न हुई बैठक में पूर्व पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया. इसके बाद नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन करते हुए अध्यक्ष और सचिव पद पर नियुक्ति के साथ साथ जगपाल को उपाध्यक्ष, अजय को सह-सचिव, संदीप को कोषाध्यक्ष, रिंकू को मीडिया प्रभारी, रविंद्र को ऑडिटर, मनीष को सलाहकार और मनजीत को मंच संचालक नियुक्त किया गया.
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष भगत राम, उपाध्यक्ष फकीर चंद, कोषाध्यक्ष कुलदीप, सचिव दया राम ने गत वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की. साथ ही नए साल में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की. गत वर्ष महासू युवा मंडल के समस्त सदस्यों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न किया गया, जिसमें गांव में सफाई अभियान, खेल गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति अभियान, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करवाए गए. इस दौरान नई कार्यकारिणी से गांव और समाज की बेहतरी के लिए किए जाने वाले कार्यों व जागरूकता अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया गया.