नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार पीजी कॉलेज नाहन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत बुधवार को बनोग क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर की गई.
इस दौरान स्वयंसेवियों ने डिजिटल साक्षरता और स्वच्छता का संदेश दिया. इसके बाद प्रातःकालीन सभा में युवा गीत गाया गया, स्वयंसेवी सुनील द्वारा योग अभ्यास कराया गया और सभी ने पारंपरिक खेलों में भाग लिया.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
शिविर की थीम के आधार पर स्वयंसेवियों को डीजी वारियर्स, उमंग, सायबर स्क्वाड और टेक टाइटन्स नामक चार समूहों में बांटा गया. इसके तहत समूह डीजी वारियर्स व उमंग ने कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया, जबकि समूह सायबर स्क्वाड व टेक टाइटन्स ने शिव मंदिर, बनोग में स्वच्छता कार्यक्रम में योगदान दिया.
इसी दौरान नाहन के विधायक अजय सोलंकी स्वयंसेवियों से शिव मंदिर बनोग में मिले और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की. दोपहर के बौद्धिक सत्र में एनएसएस सलाहकार एवं सहायक आचार्य (भूगोल) प्रो. देवेंद्र शर्मा ने “आपदा प्रबंधन में डिजिटल तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि डिजिटल साधन आपदाओं से निपटने में कितने सहायक हो सकते हैं.
इसके बाद एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने “युवा के लिए माई भारत” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. शाम को महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा भव्य शिव बारात निकाली जाएगी, जिसमें शिव-पार्वती विवाह की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी.
इसके उपरांत कैम्प फायर का आयोजन होगा, जिससे स्वयंसेवियों में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा. डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का दूसरा दिन डिजिटल साक्षरता, स्वच्छता, युवा सशक्तिकरण और सांस्कृतिक गतिविधियों से परिपूर्ण रहा.