Power Cut Nahan : नाहन शहर में अब इस दिन बाधित रहेगी बिजली

0

नाहन|
Power Cut Nahan: विद्युत उपमंडल नाहन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नाहन शहर के गुन्नूघाट, चौगान, कच्चा टैंक के समस्त क्षेत्रों में 5 जनवरी यानी रविवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 9ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक बाधित रहेगी.
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नाहन नंबर-2 महेश चौधरी ने बताया कि 33 केवी गिरिनगर-नाहन लाइन व 33 केवी/11 केवी सब स्टेशन दो-सड़का और वहां से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों पर आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाना है. लिहाजा, इस वजह से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.
उन्होंने बताया कि यह शट डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही प्रभावी रहेगा. उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की.