नाहन: जिला सिरमौर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को खंड स्त्रोत समन्वयक नाहन के भवन में आयोजित हुई, जिसमें जिला के सभी खंडों के अध्यक्षों और महासचिवों ने हिस्सा लिया.
बैठक में जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी, महासचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष नारायण दत्त, महिला विंग की राज्य अध्यक्ष अनुराधा मोहिल और जिला महिला विंग अध्यक्ष कमलेश चौहान विशेष तौर पर मौजूद रहे.
बैठक में वर्ष 2025-28 के लिए गठित होने वाली नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए जिला के सभी खंडों के चुनाव की तारीखों का एलान किया गया. इसके मुताबिक ददाहू, नौहराधार और पांवटा साहिब खंड के चुनाव 20 अप्रैल को निर्धारित किए गए.
इसके साथ साथ संगड़ाह खंड के 27 अप्रैल, बकरास, कफोटा और सराहां खंड के चुनाव 29 अप्रैल, माजरा, खोड़ोवाला व राजगढ़ खंड के 4 मई, नाहन और सतौन खंड के चुनाव 11 मई, नारग, रोनहाट और सुरला के 12 मई, शिलाई के 18 मई को निर्धारित किए गए.