पुलिस भर्ती का दूसरा दिन : 809 महिला अभ्यर्थियों में से 214 ने क्लीयर किया ग्राउंड टेस्ट

बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन गत मंगलवार को 165 महिला अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी. दो दिनों में कुल 379 महिला अभ्यर्थी यह परीक्षा पास कर चुकी हैं.

0
जिला मुख्यालय नाहन

नाहन|
जिला मुख्यालय नाहन में आरक्षी पदों के लिए चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन भी सैकड़ों की तादाद में महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने खाकी वर्दी पहनने का सपना लिए ग्राउंड टेस्ट में अपना दमखम दिखाया. बुधवार को भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन 214 महिला अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट क्लीयर किया.

बता दें कि पुलिस लाइन नाहन में महिला और पुरूष के आरक्षी पदों के लिए 11 से 20 फरवरी तक पुलिस उप महानिरीक्षक गुरू देव शर्मा की अध्यक्षता में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए पुलिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है.

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि 14 फरवरी तक महिला आरक्षी पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें बुधवार को कुल 1100 महिला अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें से कुल 809 महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.

उन्होंने बताया कि शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा के दौरान कुल 809 महिला अभ्यर्थियों में से 214 ने यह परीक्षा पास की है, जबकि 593 महिला अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने में असफल रहीं. उन्होंने बताया कि पुरुष आरक्षी पदों के लिए शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 20 फरवरी तक चलेगी.

बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन गत मंगलवार को 165 महिला अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी. दो दिनों में कुल 379 महिला अभ्यर्थी यह परीक्षा पास कर चुकी हैं.