नाहन : श्री ब्राह्मण सभा ने डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने का विरोध जताया है। इस सिलसिले में रविवार को सभा के अध्यक्ष पंडित सुखदेव शर्मा ने नाहन में प्रेस वार्ता की। उन्होंने सरकार से कॉलेज भवन के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने और शिफ्टिंग की कवायद को रोकने की मांग की।
सुखदेव ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए केंद्र की कई टीमें सर्वे कर चुकी हैं और वर्तमान स्थान पर ही निर्माण की मंजूरी मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए कॉलेज को शिफ्ट करने का प्रयास कर रहे हैं, जो क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के लिए अतिरिक्त जमीन के तौर पर साथ लगते डीसी आवास, सीएमओ रेजीडेंस और सर्किट हाउस समेत कई अन्य जगह हैं, जिनको मेडिकल विभाग के नाम किया जा सकता है।
इस मौके पर ब्राह्मण सभा के महासचिव अनिल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य योगेश्वर गौतम, राजेश कौशिक, संदीप शर्मा, अरुण शर्मा, अनिल टीपू और आदित्य शर्मा समेत कई अन्य मौजूद थे।