राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिरमौर की टीम रवाना, इन स्कूलों के प्रतिभागी दिखाएंगे प्रतिभा

0

नाहन|
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन से पीएम श्री योजना के तहत राज्य स्तरीय सांस्कृतिक क्रियाकलापों के लिए जिला सिरमौर की टीम रवाना हुई. ये प्रतियोगिता 8 व 9 जनवरी को जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुन्नी में आयोजित की जा रही है.

पीएम श्री योजना की जिला समन्वयक मोनिका वालिया ने बताया कि पीएम श्री सांस्कृतिक क्रियाकलापों में विभिन्न 6 गतिविधियों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी, जिसमें वही प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे थे. यह प्रतियोगिता पीएम श्री सीनियर सैकेंडरी और एलीमेंटरी स्तर पर होंगी.

इन सभी प्रतियोगिताओं में जिला सिरमौर की टीम में शामिल 20 प्रतिभागियों को डाइट प्रिंसिपल राजीव ठाकुर, वित्त अनुभाग अधिकारी अरुण शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता अंजनी चौहान, नागेंद्र ठाकुर और यशपाल शर्मा, राजकुमार शर्मा एवं कार्यालय अधीक्षक राजेश शर्मा की मौजूदगी में रवाना किया गया.

इस टीम के सब कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश शर्मा होंगे. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कन्या नाहन, कन्या स्कूल पांवटा साहिब, राजगढ़, ददाहू व नारग स्कूल के प्रतिभागी शामिल हैं. वहीं, एलीमेंटरी स्तर पर जीपीसीएस नाहन, पांवटा साहिब और राजगढ़ के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.