नाहन|
सड़कों पर दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रहे बेसहारा पशुओं को काऊ सेंचुरी शिफ्ट करने का अभियान जारी है. अबतक 20 पशु पकड़कर सेंचुरी में शिफ्ट किए जा चुके हैं.
सोमवार को नगर परिषद ने 8 पशुओं को पकड़कर कोटला बड़ोग का ऊ सेंचुरी भेजा. इससे पहले 12 पशुओं को बद्दी भेजा गया. पिछले कुछ दिन से ये अभियान जारी है. जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद को दिए गए निर्देश के बाद पशुओं को पकड़कर सेंचुरी भे जने का कार्य जारी है.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद सड़कों और गलियों में घूम रहे बेसहारा पशुओं को हांककर चौगान मैदान में इकट्ठा किया जा रहा है. इस कार्य में नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक कर्मियों को लगाया गया है.
नगर परिषद ने यशवंत विहार कॉलोनी, पेट्रोल पंप, जड़जा, आईटीआई वार्ड नंबर 2 क्षेत्र से करीब एक दर्जन पशुओं को इकट्ठा कर चौगान मैदान में बनाए गए अस्थाई बाडे में रखा है. इन पशुओं को भी जल्द सेंचुरी में भेजा जाएगा. नगर परिषद इन पशुओं के लिए चारे का इंतजाम भी कर रही है और इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है.
उधर, नाहन नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुलेमान ने बताया कि पशुओं को पकड़ने का कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि अब तक 20 पशु काऊ सेंचुरी में भेजे जा चुके हैं. पकड़े गए अन्य मवेशियों को भी भेजा जा रहा है. इन पशुओं के लिए चारे और स्वास्थ्य संबंधी सभी इंतजाम किए गए हैं.