सालाना 8 करोड़ का कारोबार कर रही सिरमौर की ये सहकारी सभा, जुड़े हैं 9 राजस्व गांव के 600 शेयर होल्डर्स

0

नाहन : द बड़ग बहु-उद्देशीय सहकारी सभा सीमित का वार्षिक साधारण अधिवेशन सभा के अध्यक्ष लेखराज रमौल की अध्यक्षता में रविवार को सभा कार्यालय बड़ग में आयोजित हुआ. इस दौरान सभा सचिव विजय वशिष्ठ ने सभा के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर होल्डर्स को दी.

सर्वप्रथम सभा के वित्त वर्ष 2023-2024 के अंकेक्षण पत्र पर चर्चा की गई व वर्तमान के अवशेष पत्र को साझा किया गया. उन्होंने कहा कि श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड संगड़ाह में एक छत के नीचे विभिन्न सेवाएं देने वाली यह एक मात्र प्राथमिक सहकारी सभा है, जिसमें पैसा जमा करने पर स्थानीय लोग भी सुरक्षित महसूस करते हैं. इसका नतीजा ये है कि वर्तमान में सभा लगभग 8 करोड़ से अधिक का सालाना कारोबार कर रही है.

विजय ने बताया कि सभा विविध प्रकार के जमा, ऋण, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के साथ डीएमए, अन्य बैंकों के एटीएम, लोकमित्र केंद्र, परिवहन के लिए पिकअप ट्रक, उचित मूल्य की दुकान, उचित दाम पर सीमेंट, सरिया व ईंट का कारोबार कर रही है. वर्तमान में दाना घाटों व गनोग पंचायतों के 9 राजस्व गांव के लगभग 600 शेयर होल्डर्स सभा के साथ जुड़े हुए हैं.

उन्होंने बताया कि सभा में नियमित रूप से कार्यकारिणी की मासिक बैठकें, प्रत्येक वर्ष साधारण अधिवेशन व प्रत्येक पांच वर्षों में चुनाव और पदभार सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. सभा की कार्यप्रणाली के लिए सभा को विभिन्न स्तर पर पारितोषिक भी मिले हैं. इस साधारण अधिवेशन में सभा कार्यकारिणी के साथ साथ गनोग भोज के मौजिज लोगों के अलावा 300 शेयर होल्डर्स सम्मिलित हुए.