नाहन : सीटू, इंटक व एटक यूनियनों ने शनिवार को नाहन में संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया। सीटू महासचिव सिरमौर आशीष कुमार, इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, इंटक उपाध्यक्ष और परिवहन यूनियन महासचिव मोहम्मद नासिर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में 20 मई को हड़ताल की जाएगी।
इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में हड़ताल करके विराट प्रदर्शन किए जाएंगे। हड़ताल की तैयारियों के लिए 1 मई से जत्था अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पांवटा साहिब, कालाअंब सहित पूरे जिला सिरमौर में औद्योगिक क्षेत्र में जाकर पर्चा वितरित किया जाएगा।

आशीष ने कहा कि आंगनबाड़ी, मिड-डे मील व आशा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने और ग्रेच्युटी लागू करने, मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये घोषित करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोडों, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन, अग्निवीर, आयुद्धवीर, कोयला वीर व अन्य फिक्स टर्म रोजगार को रद्द करने, ई.पी.एफ., ई.पी.एस., ई.डी.एल.आई. सुविधा की अवहेलना करने पर सजा शर्तों में कटौती करने को लेकर प्रदर्शन होंगे।
इसके साथ साथ असंगठित मजदूरों के लिए सार्वभौमिक व्यापक सामाजिक सुरक्षा देने, ठेका मजदूरों की रोजगार सुरक्षा सुनिश्चित करने, केंद्रीय व प्रदेश सरकार के बोर्ड व निगम कर्मियों की ओ.पी.एस. बहाल करने, न्यूनतम पेंशन 9 हजार लागू करने, मनरेगा व निर्माण मजदूरों के श्रमिक कल्याण बोर्ड से आर्थिक लाभ व पंजीकरण सुविधा बहाल करने, एसटीपी मजदूरों के लिए शैड्यूल एम्प्लॉयमेंट घोषित करने, भारी महंगाई पर रोक लगाने, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने, किसानों की कर्जा मुक्ति आदि मांगों को लेकर सीटू मजदूरों व जनता की बीच जाएगी और विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा।