कालाअंब : जिला सिरमौर के मुख्य औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में अब जाम से छुटकारा पाने के लिए यहां टोल बैरियर का मॉडिफिकेशन किया जाएगा. साथ ही बैरियर पर गाड़ियों की टोल टैक्स की पर्ची काटने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
डीसी सिरमौर सुमित ख़िमटा ने कालाअंब में यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान कई अहम निर्देश पुलिस और रोड़ सेफ्टी क्लब को दिए, जिससे यहां आए दिन लगने वाले वाहनों के भारी जाम से निजात मिल सके. उन्होंने माना कि प्रवेश द्वार तंग होने की वजह से जाम की स्थिति बन रही है.
उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार से फोरलेन संभावित है, जिसके बाद जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इस दौरान तहसीलदार नाहन, एचएन के एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
सड़क किनारे पार्क नहीं होंगे ट्रक

अब कालाअंब की सड़कों किनारे ट्रक पार्क नहीं होंगे. इसके लिए उद्योगपतियों को भी निर्देश दिए जाएंगे. कालाअंब थाना में आयोजित पुलिस व रोड़ सेफ्टी क्लब की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में हर रोज लग रहे जाम को लेकर पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.
पुलिस ने कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क किनारे खड़े होने वाले रेहड़ी फड़ी वालों के अलावा दुकानों का सामान बाहर रखने वालों को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसा होता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जाम का कारण बनने वाले श्याम धर्म कांटे के मालिक को एक सिक्योरिटी गार्ड रखने को कहा गया है.
साथ ही ट्रक उद्योगों के भीतर ही खड़े करने को कहा गया है. बैठक में टोल टैक्स बैरियर पर पर्ची काटने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने व प्रवेश द्वार पर बैरिगेटिंग की जगह ट्रैफिक कॉर्न लगाने पर भी सहमति बनी. बैठक में कालाअंब थाना प्रभारी कुलवंत कंवर, रोड़ सेफ्टी क्लब के प्रधान सोमनाथ भाटिया के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.